शिवसेना 20 जनवरी को करेगी बिजली विभाग एवं नगर पालिका का घेराव

छतरपुर – शिवसेना की पूर्व नियोजित जिला स्तरीय बैठक स्थानीय कल्याण धर्मशाला में सम्पन्न हुई जिसमे समस्त जिला पदाधिकारी,नगर पदाधिकारी,युवा सेना,विद्यार्थी सेना,ग्रामीण शाखा प्रमुख,उपस्थित रहे शिवसेना जिला प्रमुख मुन्ना तिवारी के मुख्य आतिथ्य इस बैठक का आयोजन किया गया बैठक अध्यक्षता पूर्व संभाग प्रमुख पवन सोनी ने की बैठक में युवा शिवसेना अध्यक्ष नीतेश तिवारी ने कहा है कि बिजली बिभाग द्वारा लगातार आम जनता को परेशान किया जा रहे है चाहे मनमाने बिल हो या अघोषित कटौती और यहाँ तक की बिभाग द्वारा किसानो को लगातार प्रताड़ित भी किया जा रहा है किसानो के पम्प उठाये जा रहे है उनको मनमाने बिल वसूल किये जा रहे है शिवसेना जिला प्रमुख मुन्ना तिवारी ने कहा है बिजली विभाग के साथ साथ नगर पालिका का भी घेराव किया जायेगा श्री तिवारी ने कहा है बिजली बिभाग द्वारा लगातार आम लोगो को प्रताड़ित किया जाता है साथ नगरपलिका छतरपुर द्वारा ऑटो एवं ई रिक्सा वालो को खड़े होने के लिए आज तक कोई स्थान नहीं दिया गया है स्थान न होने के कारण लगातार टेक्सी वालो के चालान हो रहे है यातायात व्यवस्था ख़राब हो रही है इसलिए अब शिवसेना सभी को व्यवस्थित करने के लिए सडको पर उतरेगी | पवन सोनी ने कहा है कि शिवसेना अब अपनी भाषा और अपने तरीके ने आन्दोलन करेगी जिसकी जिम्मेदार नगर पालिका और बिजली विभाग खुद होंगे स बैठक मे शिवाजी ऑटो यूनियन के अध्यक्ष रमेश कुशवाहा,ई रिक्सा यूनियन के अध्यक्ष मोहित राय,विद्यार्थी सेना से प्रभारी प्रिंस दुबे,रिषभ अवस्थी, राजनगर से रोहित विश्वकर्मा,नौगाव से रीकु साहू,गढ़ीमलहरा से अजय चौरसिया, महाराजपुर से उमाशंकर कुशवाहा, राजू पुरोहित,सुभाष सोनी, राजू चौरसिया,ईशानगर चन्दन,भूमानिदीन,मैयादीन,खैरो से राज सेन,धर्मेन्द्र यादव,सहित सभी पदाधिकारी रहे उपस्थित