New Year 2023: खास होगा नये साल का जश्न, म्यूजिकल टैडी करेगा इस बार न्यू ईयर विश

नरेश पारीक
चूरू. साल 2022 जाने को है, और नया साल दस्तक दे रहा है. राजस्थान के चूरू में लोग नव वर्ष के स्वागत की तैयारियां अलग अंदाज में कर रहे हैं. यहां के बाजार भी नये साल के स्वागत को लेकर सज चुके हैं और ग्राहकों से गुलजार हैं. खास तौर से युवा वर्ग में न्यू ईयर को वेलकम करने का अलग क्रेज देखने को मिल रहा है. होटलों, रेस्टोरेंट को अलग तरीके से सजाया जा रहा है. न्यू ईयर से पहले होटलों में पार्टी हॉल बुक हो चुके हैं. यहां युवा वर्ग नये साल का सेलिब्रेशन अपने ही अंदाज में करेगा.
गिफ्ट गैलरी में नव वर्ष को लेकर नए-नए गिफ्ट आइटम आए हैं. न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए डेकोरेशन, लाइटिंग और रंगीन स्टिकर ग्राहकों को अपनी और आकर्षित कर रहे हैं. गिफ्ट गैलेरी के अजय पवार ने बताया कि इस बार नये साल के लिए म्यूजिकल फोटो फ्रेम, लाइटिंग कपल, चॉकलेट बुके, टेडी बियर, कपल स्टेच्यू, नंबरिंग और आर्कषक बैलून की खरीदारी हो रही है.
आपके शहर से (चूरू)
युवतियों की पहली पसंद टैडी, वॉच, डिजाइनर गिफ्ट
नये साल के जश्न में केवल एक दिन बाकी रह गया है. 31 दिसंबर की शाम से न्यू ईयर सेलिब्रेशन शुरू हो जाएगा. युवाओं ने भी नव वर्ष को यादगार बनाने के लिए तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी है. किसी ने बाहर घूमने की प्लानिंग की है तो किसी ने धार्मिक नगरी जाने की. वहीं, दूसरी और बाजारों में भी नये साल की तैयारियों की रौनक नजर आ रही है. दुकानदारों ने बिक्री के लिए तरह-तरह के गिफ्ट्स अपनी दुकान पर सजा रखे हैं. लड़कियों की पहली पसंद टैडी बने हुए हैं. तो वहीं, युवक वॉच, डिजाइनर गिफ्ट्स को प्रेफर कर रहे हैं.
गिफ्ट दुकान के संचालक ने बताया कि उनके पास सौ रुपए से लेकर एक हजार रुपये तक के टैडी उपलब्ध हैं. जबकि अन्य गिफ्ट्स की कीमत दो सौ रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक है. इस बार न्यू ईयर विशिंग टैडी आकर्षण का केंद्र है. इसको छूने से न्यू ईयर विश की आवाज सुनाई देती है. वर्तमान में ग्रीटिग्स की बिक्री भले ही कम हो गई है, लेकिन अब भी कुछ युवा इनकी खरीदारी कर रहे हैं. बाजार में दस रुपये से लेकर दो सौ रुपये तक के ग्रीटिग्स कार्ड्स उपलब्ध हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Churu news, Gift, Happy new year, New Year Celebration, Rajasthan news in hindi
FIRST PUBLISHED : December 30, 2022, 16:46 IST
Source link