BJP leader died in a road accident in the capital | दो कारों के बीच आमने-सामने से हुई थी भिड़ंत

भोपाल32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गांधी नगर थाना क्षेत्र स्थित आशाराम तिराहा पर रविवार दोपहर क्रेटा कार व अर्टिगा कार के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में बीजेपी नेता की जान चली गई। उनका सिर कार के डेश बोर्ड में लगा था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे के समय वह पत्नी को लेने एयरपोर्ट जा रहे थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
पत्नी को लेने एयरपोर्ट जा रहे थे
थाना प्रभारी प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि विवेकानंद कॉलोनी, अयोध्या नगर निवासी राजीव कपूर (58) की इन्द्रपुरी में कपूर हार्डवेयर नाम से दुकान है और वह भारतीय जनता पार्टी से लंबे समय से राजनीती कर रहे थे। रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वह पत्नी को लेने अयोध्या नगर से एयरपोर्ट जाने के लिए अपनी क्रेटा कार से निकले थे। वह कार में अकेले थे। आशाराम तिराहा पर पहुंचते ही सामने से आ रही तेज रफ्तार अर्टिगा कार से उनकी कार टकरा गई।
सिर में आई थी गंभीर चोट
इस हादसे में सिर कार के डेश बोर्ड से टकराने से राजीव कपूर के सिर में गंभीर चोट आई थी। वहां मौजूद लोग उन्हें कार से निकालकर नजदीक के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां चिकित्सकों ने परीक्षण के दौरान ही उन्हें मृत घोषित कर दिया।
टर्निंग पाइंट पर अचानक सामने आई कार
टर्निंग पाइंट पर अचानक सामने से अर्टिगा कार आ गई और दोनों कार की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। पुलिस ने अर्टिगा कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार जब्त कर ली है। आरोपी कार चालक की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
Source link