New Year Celebration: नए साल के जश्न को लेकर नागौर में तैयारियां तेज, इस बार यह रहेगा खास

रिपोर्ट- कृष्ण कुमार
नागौर. नववर्ष को लेकर नागौर जिले में जगह-जगह पर साफ सफाई के कार्यक्रम हो रहे हैं. इस बार शहरवासियों द्वारा नववर्ष की स्वागत की तैयारी जोर-शोरों से चल रही है. नववर्ष को देखते हुए नगर परिषद द्वारा ऐताहासिक स्थानों पर लाईटें व कई जगह होर्डिंग लगाये गये हैं.
इस बार नागौर जिले में नववर्ष पर जिले को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए जिले के के सात प्रवेशद्वारों समेत ऐतिहासिक तालाबों पर लाईटिंग व डेकोरोशन किया गया है. वहीं नववर्ष के समय जिले में जगह -जगह पर नववर्ष के स्वागत के लिए होर्डिंग्स लगे हुऐ हैं.
नववर्ष के स्वागत के लिए ऐतहासिक धरोहरों को सजाया गया. वहीं इस बार नव वर्ष के स्वागत के लिए नागौर में बॉलीवुड के फिल्मी गानों का तड़का भी लगने वाला है. क्योंकि इस बार शहरवासियों के लिए बॉलीवुड सिंगर राहुल महाजन व साक्षी सिंह आएंगे. इस संगीत की शाम के लिए 999 रुपये टिकट शुल्क भी लगेगा. इस पार्टी में शामिल होने के लिए इस नम्बर पर 8005880912 संपर्क कर सकते हैं. यह पार्टी नागौर शहर के मैगमाउण्ट होटल में रखी हुई है.
इस तरह है स्वागत की तैयारी
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बार नागौर शहर में जरुरतमंद लोगांे की सेवा करके, शहर की साफ सफाई करके के साथ ही भाईचारे को बढाकर नववर्ष का स्वागत किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : December 29, 2022, 18:30 IST
Source link