दिव्यांग एवं निशक्त जनों के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए दिव्यांग हेल्प फाउंडेशन की क्षेत्र में खूब हो रही प्रशंसा

छतरपुर। दिव्यांग हेल्प फाउंडेशन एवं व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में स्वर्गीय श्री स्वामी प्रसाद अग्रवाल की स्मृति में चल रहे दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में इंदौर की टीम ने छतरपुर को हराकर मुकाबला अपने नाम किया बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल बुधवार को खेला गया जिसमें इंदौर की टीम विजेता रही आज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा जिला महामंत्री पुष्पेंद्र प्रताप सिंह जिला महामंत्री दिलीप अहिरवार खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी बीके सिंहआर पी लखेरे छतरपुर डीपीसी, अब्बास अली पार्षद आरीफ राइन पार्षद मीडिया जगत और समाजसेवी उपस्थित रहे मंच के माध्यम से दिव्यांग हेल्प फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि एवं समाजसेवियों का प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे दिलीप अहिरवार ने दिव्यांग हेल्प फाउंडेशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार का आयोजन क्षेत्र में पहली बार हो रहा है जिसके लिए दिव्यांग हेल्प फाउंडेशन के सभी सदस्य प्रशंसा के पात्र हैं आप सभी लोगों की कड़ी मेहनत की बदौलत हीं इस प्रकार का अनोखा आयोजन हो पाय कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों ने दिव्यांग हेल्प फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष बालमुकुंद विश्वकर्मा संरक्षक मनोज अग्रवाल मंजू नेता और सचिव संतोष कुशवाहा जिला सचिव की प्रशंसा करते हुए सभी लोगों को बधाई दी और इंदौर से आई माया ताई जो विगत कई वर्षों से दिव्यांगों के लिए कार्य कर रही है उनके कार्य की भी प्रशंसा की दिव्यांग हेल्प फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष बालमुकुंद विश्वकर्मा ने मंच के माध्यम से बताया कि दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट का आयोजन क्षेत्र में पहली बार हो रहा है लेकिन यह आखरी बार नहीं होगा इस कार्यक्रम को प्रतिवर्ष दिव्यांग हेल्प फाउंडेशन एवं व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन के माध्यम से किया जाएगा इस टूर्नामेंट को किस प्रकार ऊंचाइयों पर लाना है इसके लिए दिव्यांग हेल्प फाउंडेशन के सभी सदस्य लगातार कार्य करते रहेंगे कार्यक्रम में अपना विशेष योगदान देने वाले और संगठन के संरक्षक मनोज अग्रवाल मंजू नेता ने मंच के माध्यम से आश्वस्त करवाया की इस प्रकार के आयोजन की प्रशंसा होना कार्यक्रम की सफलता की पहली सीढ़ी है अब हम लगातार दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करते रहेंग कार्यक्रम के अंत में दिव्यांग हेल्प फाउंडेशन के जिला सचिव संतोष कुशवाहा ने कार्यक्रम में पधारे सभी दिव्यांग भाई-बहनों और अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों की बदौलत ही यह कार्यक्रम सफलता के मुकाम पर पहुंचा है अगर इसी प्रकार साथ रहा तो अगले वर्ष इस कार्यक्रम को और भव्यता प्रदान की जाएगी बता दें कि दिव्यांग हेल्प फाउंडेशन लगातार कई वर्षों से दिव्यांग और निशक्त जनों के लिए कार्य करती आ रही है दिव्यांगों को किस प्रकार से रोजगार के अवसर प्रदान कराए जाएं इसके लिए निरंतर ही शासन प्रशासन स्तर पर पत्र व्यवहार करती रहती है कार्यक्रम में 51 दिव्यांगों को सहायता राशि प्रदान कराना हो या फिर 5 दिव्यांगों को रोजगार से जोडऩे के लिए गुमटी कैंटीन देना संस्था के इस प्रकार के कार्यों से दिव्यांग हेल्प फाउंडेशन को खूब सराहना मिलती है जो फाउंडेशन की सफलता के लिए काफी है।